लखनऊ में घने कोहरे ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रद्द या देरी से चल रही हैं. यात्री घंटों इंतजार कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें रद्द या विलंबित हुई हैं. कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के बीच लोग बच्चों के साथ अपनी ट्रेन या फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. यह स्थिति उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में देखी जा रही है.