कुंभ मेले में 10 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष योजना बनाई है. सेक्टोरल स्कीम के तहत अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्नान घाटों पर भेजा जा रहा है. पोंटून ब्रिज बंद करने के विवाद पर प्रशासन का कहना है कि यह भीड़ प्रबंधन की रणनीति का हिस्सा है. अखाड़ों के क्रमबद्ध स्नान की व्यवस्था की गई है. प्रशासन का दावा है कि किसी को रोका नहीं जा रहा, बल्कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है.