कुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई. रात 2 बजे तक हालात बेहद अफरा-तफरी भरे रहे. श्रद्धालुओं की चीख-पुकार और एम्बुलेंस के सायरन की आवाज पूरे कुंभ क्षेत्र में गूंजती रही. आजतक की रिपोर्टर श्वेता सिंह ने मौके से लाइव रिपोर्टिंग की. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस लगातार आ-जा रही थीं. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. संगम नोज की तरफ एम्बुलेंस की आवाजाही ज्यादा थी. हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है.