यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में महाकुंभ के श्रद्धालुओं को अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और जहाँ हैं वहीं गंगा स्नान करके सकुशल अपने घर लौटें. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है. राजभर ने जोर देकर कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.