महाकुंभ अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की तरफ बढ रहा है. 9 दिन और बाकी हैं. लेकिन महाकुंभ की तरफ बढ़ती भीड कम नहीं हो रही है. स्टेशनों पर भारी जमावड़ा है. ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं. खासकर बिहार से आने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है. दरभंगा, समस्तीपुर, किउल, दानापुर. बिहार के तमाम हिस्सों से रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की तस्वीर आ रही है.