अगले साल प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है. उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम, यानी यु पी एस आर टी सी, महाकुंभ में 7000 बसें चलाएगी. इस पहल का उद्देश्य प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत देना है. 7000 बसों के बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर और भी बसों को शामिल किया जाएगा.