महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं. फरवरी महीने में ही एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर में नकद चढ़ावा भी 7-8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 13 जनवरी से 13 फरवरी के बीच 1,55,02,657 लोगों ने दर्शन किए, जो किसी भी एक महीने में सबसे अधिक है.