महाकुंभ में कथित भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. एसपी नेता शिवपाल यादव ने यूपी सरकार को असंवेदनशील बताते हुए मृतकों के सही आंकड़े जारी करने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने एसपी पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ ने अखिलेश यादव के गरीब-अमीर के बीच खाई बनाने वाले नैरेटिव को मिटा दिया है. उन्होंने दावा किया कि 54 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है.