माघ पूर्णिमा स्नान के बाद अब केवल महाशिवरात्रि का स्नान शेष रह गया है. ऐसा लग रहा था कि माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद भीड़ कम हो जाएगी. लेकिन संगम किनारे से आ रहीं तस्वीरें एक दम उलट हैं. ऐसे में भीड़ को लेकर कही जा रही बात वीकेंड वाली बात गलत लग रही है. देखें वीडियो.