Mathura Holi Controversy: मथुरा में होली उत्सव को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. धर्म रक्षा संघ नामक हिंदूवादी संगठन ने मांग की है कि होली के किसी भी कार्यक्रम में मुस्लिमों को शामिल न किया जाए. संगठन का कहना है कि मुस्लिम समुदाय न तो व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल हो और न ही उत्सव में. ये मांग क्यों उठी, देखिए धर्म रक्षा संघ का क्या है कहना?