होली के त्योहार से पहले ही मथुरा होली के रंग में रंगी नजर आई. देशभर में होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा लेकिन मथुरा में होली की शुरुआत कई दिनों पहले से हो चुकी है. यहां पर कहीं फूल की होली, कहीं रंग-गुलाल की, कहीं लड्डू तो कहीं लट्ठमार होली मनाने की परंपरा है.मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली के अनेकों रंग हैं. देखें आज क्या है खास.