कांग्रेस एक-एक करके सभी दलों से बात कर सीट बंटवारे के मुदे को सुलझाने में लगी है. लेकिन बीएसपी को लेकर गठबंधन में अभी भी एक राय सामने नहीं आ रही है. एक तरफ अखिलेश यादव हैं जो बीएसपी को अपने गठबंधन में जोड़ने से इनकार रहे हैं. दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने बीएसपी से संपर्क में होने की बात कही. देखें वीडियो.
Congress is trying to resolve the issue of seat sharing by talking to all the parties one by one. However, there is still no consensus in the alliance regarding BSP. Akhilesh Yadav opposed BSP in the alliance. While UP Congress in-charge Avinash Pandey said that he is in touch with BSP. Watch video.