उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में धर्म के आधार पर मुस्लिम बच्चे की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्कूल टीचर ने क्लास के दूसरे बच्चों से मुस्लिम छात्र को पिटवाया. इस दौरान वीडियो में शिक्षिका को धर्म के आधार पर टिप्पणी करते भी देखा जा सकता है. प्रशासन ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं.
A school teacher in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar was caught on camera asking her students to take turns beating a fellow Muslim student.