उत्तर प्रदेश में नेजा मेले पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. विपक्ष जहां सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं सरकार भी पलटवार कर रही है. इस बीच, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पूर्व में मेले में शामिल होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि भारत के आक्रांताओं को महिमामंडित करने वाले मेलों पर रोक लगाना जरूरी है.