17 साल बाद निठारी D-5 कोठी पेड़ पौधों से पूरी तरह ढक चुकी है. इलाहाबाद कोर्ट से फैसला आने के बाद, सुरेंद्र कोली और पंढेर के बरी होने के बाद इस कोठी की तरफ एक बार फिर लोगों की निगाहें जा रही हैं. साल 2006 में इस कोठी से कई बच्चों के कंकाल बरामद हुए थे. देखें ये रिपोर्ट.