15 साल के आर्यन अस्वानी ने जमीन के विवादों का समाधान निकाला है. उन्होंने प्रोजेक्ट आर्या नामक एक वेबसाइट सोची है जिसके जरिए लोग आसानी से जमीन के विवादों से बच सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने डॉग्स की खुशी के लिए एक मशीन भी बनाई है. यह मशीन डॉग्स के साथ खेल सकती है और उन्हें खुश और सक्रिय रख सकती है.