नोएडा में सेक्टर 50 में पार्किंग ठेकेदार के नुमाइंदों ने बुजुर्ग दंपत्ति को उनकी कार समेत उठा लिया. कार की पीछे वाली सीट और आगे वाली सीट पर बुजुर्ग बैठे हुए हैं. इसके बावजूद रिकवरी वैन ने उनकी कार उठा ली लेकर चले गए. वीडियो वायरल होने पर नोएडा पुलिस की फजीहत हुई तो रिकवरी वैन को जब्त कर 2 आरोपियों को भी पकड़ा है.