उत्तर प्रदेश में सरकार बनाम संगठन में होती खींचतान पर नए तनाव से जुड़ी खबर पर आज हम बात करेंगे, जहां उत्तर प्रदेश में अब कुर्सी की ल़ड़ाई के जमीन पर आने का दावा होता है. दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा से पास हुआ नजूल लैंड बिल विधान पऱिषद से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.