यूपी के लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान हड़कंप मच गया. दरससल शादी समारोह में एक तेंदुए की घुस जाने की खबर से लोग दहशत में आ गए. बुद्धेश्वर एमएम लॉन में हो रही इस शादी के मेहमान तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर भाग खड़े हुए. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ा. देखें Video.