उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के उपचुनाव की राजनीति योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' के इर्दगिर्द है. हरियाणा और महाराष्ट्र में भी इस नारे के पोस्टर दिखे थे. समाजवादी पार्टी ने इस पर पलटवार करते हुए लखनऊ में 'न बटेंगे न कटेंगे, 2027 को नफरत करने वाले हटेंगे' का पोस्टर लगाया है.