महाकुंभ समाप्ति के अगले दिन प्रयागराज के दरियाबाद इलाके में हिंदू परिवारों के घरों के बाहर गोवंश के कटे अंग मिलने की घटना हुई. इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग मानते हैं कि यह सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश हो सकती है. महाकुंभ के दौरान दिखे धार्मिक सौहार्द पर यह घटना प्रश्नचिह्न खड़े करती है. गोवंश के प्रति हिंसा और क्रूरता की यह घटना निंदनीय है और समुदायों के बीच मतभेद पैदा कर सकती है.