प्रयागराज के महाकुंभ में 29 जनवरी को एक नहीं बल्कि दो जगह पर बड़ी भगदड़ हुई थी. एक भगदड़ संगम नोज पर हुई, जहां बहुत सारे लोग मारे गए. दूसरी भगदड़ यहां हुई जहां दास संप्रदाय के लोगों का रोजाना भंडारा चल रहा है. संत त्रिलोशन दास और उनके लोगों के एक्शन से हादसे पर काबू पाया गया.