प्रयागराज में यूपी लोकसेवा आयोग के विरुद्ध प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्र परीक्षा के एक ही दिन में कराए जाने की मांग पर अड़े हैं. देर रात तक चली वार्ता विफल रही. आयोग के सचिव छात्रों को नार्मलाइजेशन और परीक्षा के दो दिन के फार्मूले को समझाने में असमर्थ रहे. सोमवार को शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा. छात्रों ने आयोग के बाहर बैठकर मोबाइल टॉर्च जलाकर विरोध दर्ज कराया.