प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में चौथे दिन तक 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस खास अवसर पर विदेशी मूल के साधु-संतों की उपस्थिति प्रमुख आकर्षण है. अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और जापान समेत 9 देशों के संत, जिन्हें महामंडलेश्वर की पदवी मिली है, अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं.