रामलला की मूर्ति आखिरकार राम मंदिर परिसर में पहुंच गई है. गुरुवार को इसी मूर्ति को गर्भगृह में रखा जाएगा. बुधवार रात को क्रेन की मदद से रामलला की मूर्ति को राम मंदिर परिसर के अंदर ले जाया गया. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका आसन भी तैयार किया गया है. रामलला का आसन 3.4 फीट ऊंचा है, जिसे मकराना पत्थर से बनाया गया है. देखें ये वीडियो.
The idol of Ramlala has brought at the Ram temple complex. This idol will be kept in the sanctum sanctorum on Thursday. On Wednesday night, with the help of a crane, the idol of Ramlala was taken inside the Ram temple complex. Watch this video.