लखनऊ के ऐशबाग में दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के विषय पर रावण का पुतला बनाया गया और दहन किया गया. ऐशबाग में ये रामलीला 100 से अधिक वर्षों से निरंतर चल रही है. इस साल, रावण दहन का विषय दरिंदगी था. कोलकाता रेप कांड की घटना को लेकर ये विषय चुना गया था.