समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी शर्मनाक बात कही है. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है.इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि 4-8 हाथ वाला बच्चा दुनिया में आज तक कहीं पैदा नहीं हुआ.
Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya has said shameful things about goddess lakshmi. In which he posted a picture of his wife while worshiping on social media and wrote that how can Lakshmi be born with four hands. When he was asked a question about this indecent comment, he said that a child with 4-8 hands has never been born anywhere in the world.