यूपी में मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग पर हमलों की बौछार हो रही है. समाजवादी पार्टी ने कल चुनाव आयोग को कफन पहनाया था. आज समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग का पिंडदान कर दिया. दरअसल, मिल्कीपुर में हुए मतदान के दौरान से ही सपा चुनाव आयोग, अयोध्या पुलिस-प्रशासन और बीजेपी पर हमलावर है.