रामचरितमानस पर विवादित बयान वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपल यादव ने कहा कि राजनीतिक दल भोले शंकर की बारात की तरह से होते हैं. इसमें बहुत अच्छे और टेढ़े-मेढ़े दोनों तरह के लोग होते हैं. सभी को साथ लेकर चलना पड़ता है. कभी-कभी ये भी काम आ जाते हैं. देखें ये वीडियो.
Swami Prasad Maurya is center of controversy over his Ramcharitmanas remark, Samajwadi Party General Secretary Ram Gopal Yadav said that everyone has to take along. Watch this video for more.