Sambhal Mosque Paint Controversy: संभल में विवादित मस्जिद की पुताई को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर मुस्लिम पक्ष द्वारा शुरू की गई हरे रंग की पुताई पर हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई है. हरिहर सेना के संतों का कहना है कि चूंकि यह विवादित ढांचा है और एएसआई के संरक्षण में है, इसलिए हिंदू पक्ष का भी उतना ही अधिकार है. देखिए क्या मांग की गई है.