सम्भल की जामा मस्जिद की स्टेटस रिपोर्ट ASI के द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद हाई कोर्ट में पेश की गई है. इस रिपोर्ट में ASI ने मस्जिद के अंदर स्वरूप में किए गए बदलाव का जिक्र किया है. स्टेटस रिपोर्ट में मस्जिद में फिलहाल किसी भी पेंट या हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होने की बात कही गई है.