संभल में होली से पहले सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ के बयान का समर्थन किया है, जिससे विवाद और बढ़ गया है. विपक्षी दल पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार उनका बचाव कर रही है. इस बीच संभल में होली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.