संभल हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि राहुल गाँधी संभल जाएंगे. मसूद ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस ने बिना फोरेंसिक जांच के ही गोली चलाई. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने गोली मारने वालों की तस्वीरें जारी करनी चाहिए. इस प्रकरण में राहुल गाँधी की यात्रा और उनका कार्यक्रम भी चर्चा में है.