उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर के आसपास पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों की तलाश में यह कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. दुकानों के अंदर बने बिजली के खंभों को निकालने का काम चल रहा है. पुलिस पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान कर रही है, जिनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया जा रहा है.