SDM ज्योति मौर्य के विवाद पर अब कवयित्रि अनामिका अंबर का भी बयान सामने आया है. अनामिका ने कहा कि 'ये व्यक्तिगत बात थी, वायरल नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि अफवाहों के पंख होते हैं और तथ्यों के पांव होते हैं.' उन्होंने कहा कि हर घर की कहानी अलग होती है.