पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर मामले की जांच UP ATS कर रही है. मामले में अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने बड़ा खुलासा किया है. ‘आज तक’ न्यूज चैनल से बात करते गुलाम ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सीमा का भाई आसिफ और चाचा दोनों पाक आर्मी में हैं. देखें ATS की शक की 15 बड़ी वजह.