बलिया की बीजेपी विधायक केती सिंह ने मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि त्योहारों पर मुस्लिमों को दिक्कत होती है, इसलिए इलाज में भी उन्हें अलग रहना चाहिए. विधायक ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस मांग को लेकर बात करेंगी. यह बयान धार्मिक आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है और विवाद खड़ा कर सकता है.