नेपाल की शालिग्रामी (काली गंडकी) नदी से निकालकर लाई गई विशाल शालिग्राम शिलाएं बीती रात रामनगरी अयोध्या पहुंची. माता जानकी के मायके जनकपुरी से ये शिलाएं अयोध्या पहुंची हैं. इन शिलाओं से ही भगवान राम और सीता माता की मूर्ति बनाई जाएगी. देखें वीडियो.