कुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासरत वाटर वूमेन शिप्रा पाठक का उद्देश्य गंगा जल की शुद्धता पर ध्यान केंद्रित करना है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 18 लाख थालियां और 19 लाख थैले पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले सामग्रियों से बनाए गए और वितरित किए गए. शिप्रा पाठक ने गंगा जल की गुणवत्ता संबंधी रिपोर्ट की आलोचना की और इसे सनातन धर्म पर आघात बताया.