यूपी के बहराइच से छठे आदमखोर भेड़िए की तस्वीर सामने आई है. भेड़िये की तस्वीर वन विभाग के थर्मल ड्रोन कैमरा में दिखाई दी है. ये भेड़िया यहां पिछले ढ़ाई महीने से आतंक का पर्याय बना हुआ है. भेड़िया उसी कछार इलाके में दिखाई दिया जहां पकड़े गए पांच भेड़ियों को ट्रैक किया गया था. देखें ये वीडियो.