उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी खाने में मिट्टी डालता दिखाई दे रहा है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक द्वेष का परिणाम है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाधिकारी को सस्पेंड कर दिया. यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है.