यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा एवं प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बेटियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में उनकी बड़ी बेटी, 65 वर्षीय डॉ. विशाखा त्रिपाठी की दुखद मौत हो गई है. घटना के चलते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. यह हादसा एक बड़े नुकसान की ओर इशारा करता है और इसने कई लोगों के दिलों को गहरा धक्का पहुंचाया है.