लखीमपुर खीरी के गन्ना किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि उन्हें पिछले सीज़न के बकाया का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे कर्ज में डूबने लगे हैं. आर्थिक तंगी के कारण किसानों को अपनी फसलें कम दाम पर बेचनी पड़ रही हैं. किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है और उन्हें सरकार से मदद की उम्मीद है.