आगरा के एक 28 वर्षीय युवक, मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली. मृतक एक टेक कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर था और उसकी पत्नी के शादी से पहले के संबंधों को लेकर परेशान था. मरने से पहले बनाया गया वीडियो बताता है कि वह कानून को पुरुष विरोधी मानता था. पत्नी का कहना है कि शादी के बाद वह वफादार रही. मानव के परिवार का आरोप है कि पत्नी ने उसे कानूनी धमकियां दीं. यह घटना रिश्तों में ईमानदारी और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को प्रकाश में लाती है.