प्रयागराज हत्याकांड में पुलिस तलाशी से लेकर ऑपरेशन-गिरफ्तारी-एनकाउंटर सब कर रही है लेकिन शूटर अबतक दूर है. अब अगले दो दिन तक अतीक एंड कंपनी के गुर्गों के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलेगा. इससे पहले अतीक के दफ्तर और ठिकानों की तलाशी में कई हथियार- लाखों लाख कैश और दस्तावेज मिले.