उमेश पाल हत्याकांड को 25 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक शूटर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. ये हालत तब है जब सभी शूटरों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे. हालांकि पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए मुखबिरों की एक बड़ी टीम लगाई है. शूटरों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस किसका सहारा ले रही है? देखें रिपोर्ट.
It has been 25 days since the Umesh Pal murder case, but till now the shooter is away from the police. This condition is when the faces of all the shooters were captured in the CCTV footage. However, the police have deployed a large team of informers to nab them. Watch the full report.