2006 का समय था जब राजू पाल हत्याकांड में अतीक और उसके गुर्गों ने गवाह उमेश पाल का अपहरण किया. अपहरण करने वे अपने ऑफिस ले गए और कई दिनों तक बंदी बनाकर हलफनामे पर साइन करा लिया. इस दौरान एक रूम में उन्हें कई दिनों तक टॉर्चर किया गया. देखें अतीक का सीक्रेट रूम जहां अतीक के गुर्गों ने उमेश पाल पर सीतम ढाए.