Amit Shah UP Visit: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी जुट गई है. अपने यूपी दौरे पर शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 2014, 2017 और फिर 2022 में बीजेपी पर भरोसा जताया. देखें ये वीडियो.
On his UP visit, Union Home Minister Amit Shah reached Kaushambi on Friday. Addressing a public meeting, Shah said that the people of Uttar Pradesh reposed trust in BJP in 2014, 2017 and again in 2022. Watch this video.