बदायूं में एक शख्स ने बहुत ही क्रूर तरीके से एक चूहे को मार दिया. इस क्रूरता को लेकर वीकेंद्र ने जब उस शख्स से बात करनी चाही तो वो बिफर पड़ा. उसने कहा हम पहले भी ऐसा करते रहे हैं और आगे भी करेंगे. ये सुनकर वीकेंद्र शर्मा उस मुर्दा चूहे को उठाकर सीधे बदायूं के कोतवाली थाने जा पहुँचे.