UPSC क्रैक करने वाले बहुत है मगर मैनपुरी के सूरज तिवारी की कहानी सबसे अलग है. 29 जनवरी 2017 में जब वो अपने गांव मैनपुरी आ रहे थे तो दादरी के पास किसी ने उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया।. जान तो नहीं गई लेकिन इस हादसे में सूरज के दोनो पैर व एक हाथ कट गया. दूसरे हाथ की तीन उंगलियां भी कट गई.